हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बीती रात से बारिश हो रही है। आज भी बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान है। खासकर पंजाब से सटे ऊना, बिलासपुर और कांगड़ा जिला के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हमीरपुर, मंडी और सिरमौर जिला में यलो अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 8 अगस्त तक बारिश से राहत के आसार नहीं है। थोड़ी राहत की बात यह है कि आज की तुलना में अगले कल से मानसून थोड़ा कमजोर पड़ेगा। मगर प्रदेश के अलग अलग भागों में बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 20 अगस्त तक बारिश से राहत के आसार नजर नहीं आ रहे। पूरे अगस्त महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश का पूर्वानुमान है। बारिश से 265 सड़कें, 282 पेयजल योजनाएं बंद वहीं, बीती रात में बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना जिलों के कई भागों में अच्छी बारिश हो रही है। इससे कई जगह लैंडस्लाइड की भी सूचना है। प्रदेश के अलग अलग क्षेत्रों में भारी बारिश से 265 सड़कें और 282 पेयजल योजनाएं बंद पड़ी है। मानसून में 192 की मौत प्रदेश में इस मानसून सीजन में 192 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 31 लोगों की मृत्यु लैंडस्लाइड, बाढ़ और बादल फटने से हुई है, जबकि 36 लोग लापता है। भारी बारिश से इस मानसून सीजन में 1753 करोड़ की निजी व सरकारी संपत्ति को नुकसान हो चुका है। कल 3 जिलों में अलर्ट कल यानी 6 अगस्त ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर जिले में एक-दो स्थानों पर तेज का यलो अलर्ट है। 7 अगस्त शिमला व सिरमौर, 8 अगस्त को मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले में यलो अलर्ट दिया गया है।