हिमाचल के मंडी जिला के थुनाग हॉर्टिकल्चर कालेज के छात्रों व अभिभावकों ने आज (बुधवार) शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, सरकार ने उनकी मांग पर नाचन के लिए कॉलेज शिफ्ट किया है। बीते दिनों 100 से ज्यादा छात्र-छात्राएं इसी मांग को लेकर व CM सुखविंदर सिंह सुक्खू और राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी से मिले थे। तब छात्रों व अभिभावकों ने कालेज को थुनाग से शिफ्ट करने की मांग की थी, क्योंकि 3 साल से निरंतर थुनाग में आपदा आ रही है। 30 जून की रात की बारिश में भी कई बच्चों का सारा सामान बह गया है। छात्र डरे व सहमे हुए हैं। उन्होंने मुश्किल से जान बचाई है। कालेज के 250 से ज्यादा बच्चों के लिए हॉस्टल की सुविधा नहीं है और किराए के कमरों में रहते हैं। छात्रों व अभिभावकों ने कहा, थुनाग में थोड़ी बारिश होती ही बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं। इसलिए कोई भी बच्चा वहां नहीं पढ़ना चाहता। इसी प्रकरण में राजस्व मंत्री की गाड़ी पर फेंका जूता वहीं इस मामले में प्रदेश में सियासी घमासान मचा हुआ है। इसी प्रकरण में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की गाड़ी पर जंजैहली में जूते व कालेज झंडे फेंके गए। इसके बाद सरकार ने तिरंगा लगी गाड़ी पर जूता व काले झंडे फेंकने वाले लोगों पर FIR दर्ज की है। BJP विधायक ने लिखा- लफंगे का अपमान इस पर धर्मशाला से BJP विधायक सुधार शर्मा ने किसी का नाम लिखे बगैर फेसबुक पर लिखा- ‘ये तिरंगे का नहीं, लफंगे का अपमान है।’ विधायक के इस पोस्ट पर राजस्व मंत्री ने BJP विधायक को अस्पताल में उपचार करने की सलाह दे डाली। पूर्व CM ने अपने चुनाव क्षेत्र में खोला था कॉलेज बता दें कि सराज विधानसभा के थुनाग में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हॉर्टिकल्चर कॉलेज खोला था। मौजूदा सरकार ने छात्रों व अभिभावकों की मांग पर इसे थुनाग से मंडी जिला के ही नाचन विधानसभा में शिफ्ट किया है। इसकी नोटिफिकेशन मीडिया में आने के बाद प्रदेश में सियासी घमासान छिड़ गया है। किन्नौर कांग्रेस ने जलाया जयराम का पुतला इसी मामले में BJP के कई नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सरकार पर तीखे हमले किए। वहीं किन्नौर कांग्रेस ने दो दिन पहले राजस्व मंत्री के अपमान करने पर किन्नौर में आक्रोश रैली निकाली और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर का पुतला जलाया।