हिमाचल प्रदेश के मनाली में मंगलवार रात से बारिश हो रही है। इससे ब्यास नदी के सहायक नाले उफान पर हैं। इस वजह से ब्यास नदी का जलस्तर भी निरंतर बढ़ रहा है। ब्यास का वाटर लेवल बढ़ने के बाद मनाली के बाहंग में नदी किनारे बने घरों व दुकानों को खतरा पैदा हो गया है। अगर जल स्तर इसी तरह बढ़ता रहा तो पानी का बहाव घरों और दुकानों को अपनी चपेट में ले सकता है। बाहंग क्षेत्र में लोग घबरा गए हैं। मौसम विभाग ने बुधवार को कुल्लू जिला में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है। जिला के ज्यादातर भागों में बीती रात से ही तेज बारिश हो रही है। इससे ब्यास रौद्र रूप ले रही है। SDM की जनता से अपील, नदी किनारे न जाएं इसे देखते हुए SDM मनाली रमण कुमार ने लोगों से नदी नालों के आसपास न जाने, बच्चों का विशेष ध्यान रखने, अनावश्यक जोखिम न लेने, मछली पकड़ने नदी में न जाने की सलाह दी है। जून के आखिरी सप्ताह में भी बाहंग में भारी बारिश के बाद 5 दुकानें बह गई थी। उस दौरान भी नदी किनारे बने घरों को खाली करवा दिया गया था। सोलंगनाला में रोकी वाहनों की आवाजाही मनाली के सोलंगनाला से होते हुए अटल टनल की ओर स्नो गैलरी के पास पानी के साथ मलबा आने के कारण वाहनों की आवाजाही सोलंगनाला में ही रोक दी गई है। DSP मनाली केडी शर्मा ने बताया कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। सड़क से मलबा हटते ही वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया, आवश्यक वस्तुओं और आपातकालीन वाहनों को रोहतांग के रास्ते लाहौल भेजा जा रहा है।

Spread the love