हिमाचल सरकार ने स्टूडेंट की जीरो एनरोलमेंट वाले 100 प्राइमरी और मिडल स्कूलों को पर ताला जड़ दिया है। इनमें 72 प्राइमरी और 28 मिडल स्कूल शामिल है। इसी तरह 5 या इससे कम छात्र संख्या वाले 120 प्राइमरी स्कूलों को साथ लगती पाठशाला में मर्जर किया गया है। इसे लेकर शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने आदेश जारी कर दिए है। हिमाचल सरकार इससे पहले ढाई साल में लगभग 1150 स्कूल बंद व मर्ज कर चुकी है। राज्य के सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या निरंतर कम होने के बाद सरकार ने कड़े फैसले लिए है। प्रदेश में बीते एक दशक के दौरान अभिभावकों का रुझान प्राइवेट व कॉन्वेंट स्कूलों की तरफ बढ़ा है। इससे सरकारी स्कूल निरंतर खाली हो रहे हैं। यहां देखे कौन कौन से स्कूल बंद किए गए? ये प्राइमरी और मिडल स्कूल किए गए मर्ज