हिमाचल प्रदेश में आगामी तीन-चार दिनों तक लगातार बारिश होने के आसार हैं। आईएमडी के अनुसार आज ऊना, सिरमौर और कांगड़ा में बारिश हो सकती है। इसके लिए विभाग ने इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं आगामी कल और परसों के लिए भी मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसका सबसे ज्यादा असर 29 जुलाई को देखने को मिलेगा। इस दिन के लिए मौसम विभाग ने 4 जिलों के लिए भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें कांगड़ा ,चम्बा मंडी और कुल्लू शामिल हैं। जुलाई में औसत सामान्य से 6% कम बारिश मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 1 जुलाई से 26 जुलाई तक विभिन्न जिलों में बारिश की स्थिति अलग-अलग रही है। जहां एक और मंडी में सामान्य से 62%और शिमला में 72% अधिक बारिश हुई है। वहीं लाहौल-स्पीति में सामान्य से 76%और चंबा में 50% कम बारिश दर्ज की गई है। कांगड़ा में भी सामान्य से 20% कम बारिश हुई है। इसी तरह पूरे प्रदेश में जुलाई में औसत सामान्य 6 % कम बारिश हुई है। 155 पहुंचा मौत का आंकड़ा प्रदेश भर में इस मानसून सीजन में अब तक 155 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में 2 लोगों की मौत हुई है। वहीं प्रदेश को अब तक 1438 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।