हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल और सभी सांसद BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिले। प्रदेश भाजपा के नेताओं ने बीते दिनों हिमाचल में बादल फटने से हुई तबाही से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया और आपदा से निपटने के लिए स्पेशल पैकेज की मांग की। हिमाचल में इस मौसम सीजन में अब तक 1248 करोड रुपए की सरकारी व निजी संपत्ति तबाह हो चुकी है। 135 लोगों की मौत और 34 लोग लापता है। मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। भाजपा नेताओं ने बादल फटने से तबाह सड़क नेटवर्क को रिस्टोर करने का नितिन गडकरी से आग्रह है। सीएम सुक्खू भी कर चुके मुलाकात बता दें कि, भाजपा नेताओं से पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी नितिन गडकरी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर स्पेशल पैकेज की मांग कर चुके के हैं।

Spread the love