(रोशन शर्मा-न्यूज़ प्लस) एस एस बी गुरिल्ला संगठन जिला कुल्लू की बैठक ढालपुर में सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह राणा ने की। बैठक में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए संगठन ने 200 मास्क बांटे। इस बैठक में ऑल इंडिया गुरिल्ला संगठन के चेयरमैन प्रीतम सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहे और साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि सुप्रीम कोर्ट केस की सुनवाई की तारीख बदल गयी है व अब सुनवाई 27 अक्तूबर 2020 को होगी। उसमें रिजाइनडर के साथ फाइनल लिस्ट भी लगेगी व ग़ैर हाज़िर रहे और जिन्होंने कोर्ट केस की पूरी फ़ीस नहीं दी है उनके लगभग 175 गुरिल्लाओं के नाम काट लिए गए है, अब कुल्लू सर्कल के 200, नग्गर सर्कल के 180, बंजार के 25, सैंज के 31, गड़सा के 21 और लाहुल के 152 गुरिल्लाओं के नाम की लिस्ट फाइनल हुई है। अध्यक्ष ने जानकारी दी कि अगली मासिक बैठक 2 नवम्बर 2020 को ढालपुर में होगी जिन गुरिल्लाओं के नाम काटे गए है वह इस बैठक में ना आए जिसको कोई शक हो तो उस दिन अपना नाम चैक करें यदि सम्भव होगा तो नए व काटे गए गुरिल्लाओं के नाम जुड़ सकते है। इस बैठक में सैंज ग्रुप से बहादुर सिंह,खेख राम,पवल सिंह,राजिंदर कुमार,वेदराम,रमन देव,टेक राम,दुर्योधन,नन्द राम,मोहर सिंह,दुमा देवी,चम्पा देवी,आंगमो,शान्ता देवी,निर्मला,सीता देवी के अलावा अन्य गुरिल्लाओं ने भाग लिया।    

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 18 =