हिमाचल के मंडी में सावन मास के पहले दिन सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ दिखाई दे रही है। शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। प्राचीन एकादश रुद्र महादेव मंदिर में ओम नमः शिवाय का अखंड जाप से पूजा अर्चना की शुरुआत हुई। बाबा भूतनाथ मंदिर में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूजा-अर्चना की। एकादश रुद्र महादेव मंदिर में 46वां श्रावण मास महोत्सव का आगाज हुआ। मंडी के डीसी अपूर्व देवगन ने सुबह 9 बजे अखंड ज्योति प्रज्जवलित की। साथ ही उन्होंने एकादश रुद्र महादेव की विधिवत पूजा-अर्चना की। महोत्सव में एक महीने तक विविध धार्मिक कार्यक्रम होंगे। 16 जुलाई से 14 अगस्त तक प्रतिदिन दोपहर 11:30 से 1 बजे तक लंगर चलेगा। रात 8 से 9 बजे तक रामायण पाठ होगा। सोमवार को शाम 6 से 7 बजे तक आर्ट ऑफ लिविंग के भजन कार्यक्रम आयोजित होंगे। 15 अगस्त को सुबह से ही हवन होगा
21 जुलाई को शाम 5 बजे अमृतवाणी का आयोजन होगा। 3 और 10 अगस्त को श्रीसत्य साई सेवा समिति मंडी द्वारा साईं भजन होंगे। मंगलवार को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक सुंदरकांड पाठ होगा। 14 अगस्त को रात 9 से 12 बजे तक भजन कीर्तन होगा। 15 अगस्त को सुबह 8 बजे रुद्राभिषेक और 10 बजे हवन का आयोजन किया जाएगा। सावन के सभी सोमवार को भक्तों को खीर का विशेष प्रसाद वितरित किया जाएगा।

Spread the love