हिमाचल प्रदेश के 2 जिलों में आज भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने कांगड़ा और सिरमौर जिला में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में एक दो स्पेल भारी बारिश का हो सकता है। इससे निचले इलाकों में जल भराव और बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं। इसे देखते हुए लोगों को सतर्कता बरतने को कहा गया है। मंडी शिमला और सोलन जिला में बारिश को लेकर यलो अलर्ट दिया गया है। अगले कल चंबा, कांगड़ा, शिमला, सोलन और सिरमौर जिला में यलो अलर्ट की चेतावनी दी गई है। 16 जुलाई को किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य सभी जिलों में यलो अलर्ट की चेतावनी दी गई है। 17 जुलाई को चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू और सिरमौर जिला में बारिश का पूर्वानुमान है। मानसून सीजन में 98 की मौत हिमाचल में इस मानसून सीजन में अब तक 98 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें बाढ़, बादल फटने और लैंडस्लाइड से 24 लोगों की जान गई है, जबकि 9 की पानी में डूबने, 1 की आग लगने, 4 की सांप के काटने, 4 की करंट लगने, 10 की ढांक व ऊंचाई वाली जगह से गिरने 5 की अन्य कारणों से मौत हुई है। 41 लोगों ने सड़क दुर्घटनाओं में जान गई है। वहीं, 34 लोग कई दिनों से लापता है। इनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। 191 सड़कें बंद, 770 करोड़ की संपत्ति तबाह प्रदेश में भारी बारिश के कारण 191 सड़कें अवरुद्ध पड़ी है। इनमें ज्यादातर सड़कें 10 दिन से भी अधिक समय से बंद है। भारी बारिश के कारण अब तक 770 करोड़ रुपए की निजी व सरकारी संपत्ति तबाह हो चुकी है।