हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया। उन्होंने सेड, भदराना, तनहेड़, धर्मपुर बाजार, वनाल, स्याठी और पाड़छु पुल में आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा सिराज विधानसभा और जिला मंडी में सक्रिय है। प्रतिदिन लगभग 350-400 मरीजों की ओपीडी की जा रही है। मरीजों को मुफ्त में ब्रांडेड दवाइयां दी जा रही हैं। महिलाओं को सैनिटरी पैड भी उपलब्ध कराए गए हैं। राहत सामग्री में 200 गद्दे, राशन किट और बर्तन वितरित किए गए हैं। एक हजार स्कूल बैग तैयार किए गए हैं, जिनमें 5000 से अधिक बिस्किट पैकेट, 2000 से अधिक पेंसिल, शार्पनर और इरेजर शामिल हैं। साथ ही 500-600 तिरपाल भी वितरित किए जाएंगे। केंद्र ने हिमाचल को 1300 करोड़ रुपए की सहायता दी
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने पहले ही हिमाचल को 1300 करोड़ रुपए की सहायता दी है। पिछली आपदा में 12 हजार से अधिक मकान दिए गए। मोदी सरकार ने कुल 93 हजार नए मकान स्वीकृत किए। अब 2006 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि मंजूर की गई है। राज्य सरकार को इसकी औपचारिकताएं पूरी करनी हैं।

Spread the love