हिमाचल में किन्नौर जिले के युला गांव के पास शुक्रवार देर शाम एक कार अनियंत्रित होकर रोरा खड्ड में करीब 150 मीटर नीचे जा गिरी। हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया। रात को ही युवक के शव को अस्पताल भेजा गया। जानकारी अनुसार, इस हादसे में 26 वर्षीय सुगम ज्योति की मौत हो गई। वह पांगी गांव, किन्नौर का रहने वाला था। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि उसकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। अंधेरा और खड्ड में पानी का तेज बहाव होने के कारण शव को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ ले जाया गया है। शनिवार सुबह पुलिस टीम ने यह सुनिश्चित करने के लिए तलाशी अभियान चलाया कि कहीं गाड़ी में कोई और व्यक्ति तो सवार नहीं था। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Spread the love