कांगड़ा में पुलिस ने एक महिला सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नूरपुर तहसील के सुतराहड़ से विद्या देवी और चमन लाल के तौर हुई है। कार्रवाई देर रात की गई है। मामले में नूरपुर पुलिस ने 9 जुलाई को थाना जसूर क्षेत्र के 32 मील के पास गश्त के दौरान एक संदिग्ध इनोवा गाड़ी (PB08-CC-4977) को रोका था। गाड़ी की तलाशी में 2 किलो 84 ग्राम चरस बरामद हुई। तब पुलिस ने मौके पर ही गाड़ी में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान नूरपुर के वार्ड नंबर 5 के विनय कुमार और कुल्लू जिले के बंजार तहसील के गांव सरोली निवासी किशोरी लाल के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ थाना जसूर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में मामले से जुड़े अन्य लोगों का खुलासा हुआ। पुलिस ने अगले दिन 10 जुलाई को दो और साथी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार अन्य संदिग्धों की तलाश और कानूनी कार्रवाई जारी है।

Spread the love