चंडीगढ़ में टैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा और बाइक टैक्सी में अब सफर करना महंगा हो गया है। प्रशासन ने अलग-अलग किराया तय कर दिया है। 3 किलोमीटर के लिए फिक्स किराया है। इसके बाद किलोमीटर के हिसाब से किराया लिया जाएगा। इसको लेकर सोमवार को ट्रांसपोर्ट विभाग ने ऑर्डर जारी किया। ये आदेश सोमवार से (7 जुलाई) लागू हो गया है। फाइव सीटर टैक्सी में अब 3 किलोमीटर तक का किराया 90 रुपए लगेगा। इसके बाद एक किलोमीटर पर 25 रुपए लगेंगे। हालांकि इस आदेश के बाद लोगों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। 5 सीटर टैक्सी के ड्राइवरों से बात की ती उन्होंने बताया कि पहले वह हर किलोमीटर के 13 से 14 रुपए लेते थे, यानी 3 किलोमीटर तक 39 या 42 रुपए लेते थे, लेकिन अब लोगों को 3 किलोमीटर तक 90 रुपए देने होंगे। लोगों को 50 रुपए ज्यादा देने होंगे। सवारी से पहले किराया कन्फर्म करें
परिवहन सचिव दीप्रवा लाकड़ा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोई भी ड्राइवर तय रेट से अधिक पैसा मांगे तो सवारी शिकायत कर सकती है। लोग ट्रांसपोर्ट विभाग या पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। ऑटो ड्राइवरों को 3 किलोमीटर पर 22 रुपए फायदा
चंडीगढ़ ऑटो यूनियन प्रधान अनिल कुमार ने कहा वह पहले 1 किलोमीटर के 14 रुपए लेते थे। इसके बाद हर किलोमीटर के 7 रुपए लेते थे, यानी 3 किलोमीटर के 28 रुपए लगते थे। इस आदेश के बाद अब उन्हें 3 किलोमीटर में 22 रुपए का फायदा है। क्योंकि अब 3 किलोमीटर का 50 रुपए किराया तय किया गया है। कैब चालक यूनियन ने कहा- इसके लिए लंबी लड़ाई लड़ी
चंडीगढ़ कैब चालक एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अमनदीप सिंह ने कहा कि वह कई दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे। उनके पास चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अरुण सुधा आए और उनको उठाकर अपने साथ चंडीगढ़ प्रशासक गुलाबचंद कटारिया के पास लेकर गए। उन्हें अपना मांग पत्र सौंपा। उनके मांग पत्र में यही मांग थी कि प्राइवेट कंपनियों पर लगाम लगाई जाए। इसके लिए लंबी लड़ाई लड़ी। इस आदेश के बाद वह प्रशासन का स्वागत करते हैं। चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट विभाग ने जारी किया ऑर्डर….
