केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने शिमला में मंत्री अनिरुद्ध सिंह द्वारा NHAI अधिकारियों से मारपीट मामले में कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला। नड्डा ने बिलासपुर में शनिवार को पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा, जिस सरकार में रक्षक ही भक्षक हो जाए, उससे क्या आशा की जाए, जिनके हाथों में कानून की रक्षा करना है, वो अपने हाथों में कानून ले लें। यहां कैसी सरकार चल रही है, इसका जीता जागता नमूना है। उन्होंने इस हमले को देवभूमि की संस्कृति पर भी हमला और घटना को चिंताजनक बताया। केंद्रीय मंत्री ने कहा, हिमाचल सरकार केंद्र से मिलने वाले बजट को समय पर खर्च नहीं कर पा रही। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत 2020 से 2025 तक के लिए दिए बजट का अब तक 21 फीसदी ही खर्च हो पाया है। नड्‌डा ने कहा, 15वें वित्त आयोग का हेल्थ सेक्टर के लिए आवंटित बजट का केवल 24 फीसदी ही खर्च हो पाया है। साल 2025 को यह खत्म हो जाएगा। ऐसे में हिमाचल का बार-बार यह कहना गलत है कि केंद्र से बजट नहीं आ रहा। नड्डा ने केंद्रीय परियोजनाओं का किया रिव्यू इससे पहले नड्डा ने बिलासपुर में केंद्रीय परियोजनाओं का रिव्यू किया। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान नड्डा ने कहा, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को 2 चिट्ठी लिखेंगे। पहला विषय- जितने भी प्रोजेक्ट NHAI द्वारा चलाए जा रहे हैं उनको उद्योग के तौर पर न देखा जाए, क्योंकि उन्हें राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से इन्हें हर साल मंजूरी लेनी पड़ रही है जिसके कारण काम धीमी गति से चल रहा है। इस वजह से क्रेशर, तारकोल पिघलाने वाले हॉट मिक्सर प्लांट कुछ समय बाद बंद हो जाते हैं। दूसरा विषय- ड्रेजिंग का है, उन्होंने कहा, व्यास नदी के इर्द-गिर्द इस विषय के बारे में काफी चिंता करने की आवश्यकता है और प्रदेश सरकार को इसके बारे जल्द से जल्द निर्णय लेना चाहिए। केंद्रीय मंत्री गडकरी भी इसे लेकर राज्य से बात कर चुके हैं। वह दोबारा चिट्टी लिखकर भी बात करेंगे, ताकि व्यास के कारण एनएच प्रोजेक्ट से खतरा टाला जा सके। समदो-काजा सड़क की फॉरेस्ट क्लीयरेंस नहीं मिलने पर नाराजगी नड्डा ने कहा कि समदो-काजा सड़क का काम अब तक शरू नहीं हो पाया। राज्य सरकार के फॉरेस्ट डिपार्टमेंट से अब तक क्लियरेंस नहीं आई। केंद्र से इसकी परमिशन 2024 में आ गई थी। यह बॉर्डर को जोड़ने वाली सड़क है। इसे लेकर भी वह प्रदेश सरकार को चिट्ठी लिखेंगे। उन्होंने कहा कि घुमारवी-शाहतलाई सड़क को सीआरआईएफ में ले लिया गया गया है। 31 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर 35 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। नड्डा बोले-2592 करोड़ के 25 NH प्रोजेक्ट हिमाचल में चल रहे हिमाचल में 2592 करोड़ रुपए से 785 किलोमीटर लंबे 25 नेशनल हाईवे बनाने का काम चल रहा है। इसमें से 785 किलोमीटर NHAI, 1238 किलोमीटर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और 569 किलोमीटर BRO द्वारा बनाए जा रहे हैं।

Spread the love