(दीपक कुल्लुवी- न्यूज़ प्लस-भुंतर )कोरोना के चलते लंबे अरसे से  प्रेस क्लब भून्तर की कोई मीटिंग नहीं हो पाई थी इसलिए आज प्रेस क्लब भुंतर की बैठक प्रधान श्री पंकज हांडा की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में कई अहम मुद्दों पर की गई चर्चा। कई अहम फैसले लिए गए।प्रेस क्लब भुंतर के अध्यक्ष पंकज हांडा ने कहा लोअर कुल्लू वैली पत्रकार संघ ( प्रेस क्लब भुंतर रजि. नंबर-232/98 ) सामाजिक सरोकार में निभाता रहेगा अपनी भूमिका। हाल ही में क्लब ने एक विशाल ब्लड डोनेशन कैंप लगाया था और उससे पहले कोरोना पीड़ितों, प्रवासियों और जरूरतमंदों  को राहत सामग्री बांटते रहे हैं। इस मौके पर भून्तर प्रेस क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे जैसे पंकज हांडा ,संजीव कचरू, मेघ सिंह कश्यप, मनीष कौंडल ,दीप लाल लखन पाल, दीपक कुल्लुवी ,देवेंद्र, सरदार स्वर्ण सिंह।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + 1 =