शिमला में लगातार हो रही बारिश से पेयजल आपूर्ति प्रभावित हुई है। पेयजल परियोजनाओं में गाद भर जाने से शहर की जल सप्लाई ठप हो गई है। कई क्षेत्रों में पिछले 5 दिनों से पानी नहीं पहुंच रहा है। रुलदूभट्टा वार्ड की पार्षद सरोज ठाकुर ने बताया कि उनके वार्ड में चार दिनों से पानी की एक बूंद नहीं आई है। टैंकरों से भी कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मचारी पार्षदों के फोन तक नहीं उठा रहे हैं। जब जेई से पूछा जाता है कि पानी कब आएगा तो वे कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं। पार्षद ने बताया कि नगर निगम 24 घंटे पानी देने का दावा करता है। लेकिन वर्तमान में एक दिन छोड़कर भी पानी नहीं दे पा रहे हैं। गाद साफ करने में जुटी कंपनी
वहीं इसके अलावा शहर के कई अन्य क्षेत्रों में भी पानी की भारी किल्लत आ रही है, खलिनी, विकासनगर और पंथाघाटी समेत कई क्षेत्रों में लोगो को पानी की समस्या से झूझना पड़ रहा है। बता दें शिमला में शिमला शहर के लिए पानी की सप्लाई कंपनी करती है। पेयजल कंपनी के अनुसार, भारी बारिश से परियोजनाओं में गाद भर गई थी। कंपनी लगातार गाद साफ करने में जुटी रही। आज गाद साफ करने के बाद 38 एमएलडी पानी शहर में पहुंचा है। कंपनी का दावा है कि अब से सप्लाई सुचारू रूप से मिलेगी।कंपनी ने लोगों से अपील की है कि वे जरूरत के हिसाब से पानी का इस्तेमाल करें। साथ ही सुरक्षा के लिए पानी को 10 मिनट उबालकर पीने की सलाह दी है।

Spread the love