हमीरपुर के युवक की चंडीगढ़ में मौत हो गई है। मृतक की पहचान सुजानपुर स्थित ग्राम पंचायत बनाल के भटेड गांव के 24 वर्षीय साहिल चौधरी के तौर पर हुई। साहिल एक महीने पहले ही मोहाली की एक निजी कंपनी में नौकरी पर लगा था। मंगलवार देर शाम को ड्यूटी खत्म करने के बाद साहिल अपने दोपहिया वाहन से कमरे की ओर लौट रहा था। इसी दौरान एक गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ग्राम पंचायत उप प्रधान मनीष कुमार ने बताया कि दुर्घटना से कुछ समय पहले ही साहिल ने अपने छोटे भाई से फोन पर बात की थी। उसने भाई को बताया था कि कमरे पहुंचकर बात करेगा। काफी देर तक कोई फोन नहीं आने पर जब छोटे भाई ने फोन किया, तो किसी अन्य व्यक्ति ने फोन उठाकर दुर्घटना की सूचना दी। साहिल भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए प्रयासरत था। वह रविवार को ही घर से छुट्टी काटकर चंडीगढ़ लौटा था। बुधवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। युवक की असामयिक मृत्यु पर सांसद अनुराग ठाकुर, विधायक कैप्टन रंजीत, पूर्व विधायक राजेंद्र राणा, पंचायत प्रधान कांता देवी समेत अन्य ग्रामीणों ने शोक व्यक्त किया है।

Spread the love