हिमाचल प्रदेश के सेहत मंत्री धनीराम शांडिल्य ने हमीरपुर जिले के सुजानपुर में अपने बेटे की राजनीति में संभावित एंट्री पर स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में टिकट का फैसला हाईकमान करता है। एक मेले में जब उनसे पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था कि जैसे वह जनता की सेवा कर रहे हैं, मौका मिला तो उनके बेटा भी जनता की सेवा करेंगे। कांग्रेस में एक निश्चित प्रक्रिया उस समय उनका बेटा भी उनके साथ रहा। शांडिल्य ने कहा कि कांग्रेस में एक निश्चित प्रक्रिया है। हाईकमान ही तय करता है कि किसे अवसर मिलेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि जनता ही सबसे बड़ी ताकत है। वह तय करती है कि कौन आगे बढ़ेगा। अस्पताल को मिलेगी नई मशीनें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव में देरी पर उन्होंने स्वीकार किया कि देरी हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पर निर्णय होगा। इसी दौरान मंत्री ने सुजानपुर अस्पताल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने घोषणा की कि अस्पताल को जल्द ही नई एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड मशीनें प्राप्त होगी।

Spread the love