बिलासपुर में मंगलवार दोपहर को एक ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से बड़ा हादसा हुआ। ट्रक नंबर एचपी 52 बी 2010 का ड्राइवर गाड़ी स्टार्ट छोड़कर सामान लेने दुकान चला गया। इस दौरान हैंडब्रेक न लगे होने से ट्रक उतराई में चलने लगा। घटना स्वारघाट बस स्टैंड की है। यूको बैंक के नीचे खड़ी स्थानीय दुकानदारों की पांच गाड़ियों को ट्रक ने रौंद दिया। ट्रक पुलिया के पास जाकर रुका। सौभाग्य से हादसे के समय गाड़ियों में कोई नहीं था, जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। स्वारघाट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि बाजार में पार्किंग की सुविधा नहीं होने से उन्हें और ग्राहकों को अपनी गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी करनी पड़ती हैं। दुकानदारों ने सरकार से बाजार में पार्किंग व्यवस्था करने की मांग की है।

Spread the love