हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की देहरा पुलिस ने नशे के खिलाफ व्यापक अभियान की शुरुआत की है। एसपी मयंक चौधरी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जिले में नशे के खिलाफ शून्य सहनशीलता नीति अपनाई गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश पर पुलिस विभाग 23 से 26 जून तक परिवर्तन यात्रा चला रहा है। इस अभियान के तहत जिले के 15 चयनित स्कूलों में पुलिस टीम जाएगी। चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताएं होगी वहीं टीम स्टूडेंटों को यातायात नियमों और नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देगी। कार्यक्रम की रूपरेखा में 24 जून को चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताएं होगी। 25 जून को सभी थाना क्षेत्रों में परिवर्तन यात्रा निकाली जाएगी। 26 जून को सुबह 7 बजे पुलिस और स्थानीय प्रशासन के बीच क्रिकेट मैच होगा। स्टूडेंटों को युवा ब्रांड एंबेसडर बनाया अभियान की विशेष पहल के तहत सक्रिय भूमिका निभाने वाले स्टूडेंटों को युवा ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा। ये स्टूडेंट अपने स्कूल और समुदाय में नशा मुक्ति के लिए रोल मॉडल की भूमिका निभाएंगे। एसपी मयंक चौधरी ने कहा कि नशा न सिर्फ व्यक्ति को बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। उन्होंने लोगों से नशे के खिलाफ इस लड़ाई में पुलिस का साथ देने की अपील की है।

Spread the love