हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय ऊना के निकट स्थित गांव बरनोह में हुए एक्सीडेंट में घायल 6 लोगों में से एक घायल ने पीजीआई चंडीगढ़ जाते वक्त दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। घायलों में मृतक की पत्नी और बच्चा भी शामिल है। जानकारी अनुसार, बरनोह में बोलेरो व टैंपो के बीच जोरदार टक्कर हुई थी। इस हादसे में टैंपो ड्राइवर रविंद्र कुमार निवासी लमलेहड़ी, उसकी पत्नी रमा, बेटा दिव्यांश व बेटी अश्मिता और बोलेरो चालक जालंधर निवासी तरसेम लाल व उसके साथ बैठी महिला प्रिया पत्नी सुधिष्ठ निवासी जालंधर जख्मी हुए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया। घायल रविंद्र कुमार, रमा व अश्मिता को गंभीर हालत के चलते बिलासपुर के एम्स रेफर किया गया था। रविंद्र के परिजन उसे एम्स की बजाय पीजीआई चंडीगढ़ ले जा रहे थे, जहां रविंद्र कुमार ने जख्मों के ताव को न सहते हुए रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक दोपहर तीन बजे बरनोह में बोलेरो व टैंपो के बीच आमने-सामने हुई टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंपो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि कार का अगला हिस्सा टूट गया। बताया जा रहा है कि रविंद्र अपने परिवार के साथ टैंपो में ऊना से घर लौट रहा था कि बरनोह पहुंचने पर ओवरटेक के चक्कर में बोलेरो ने टक्कर मार दी।