ऊना में अंब की दिलवां सहकारी सभा समिति में लगभग 2.91 करोड़ रुपए के गबन का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने सचिव और उपप्रधान के खिलाफ केस दर्ज किया है। प्रबन्धक कमेटी के प्रधान बलबिन्द्र कुमार द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार इस मामले में समिति के तत्कालीन सचिव रिम्पी और तत्कालीन उपप्रधान अर्जुन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सहकारी सभा अधिनियम की धारा 69(1) के तहत हुई जांच में घोटाला सामने आया था। समिति की बैठक में भी इस बाबत प्रस्ताव पारित किया गया, जिसके तहत आरोपियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई। कई सहकारी समितियां में गड़बड़ के मामले बता दें कि जिले में सहकारी समितियां में गबन धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा। इससे पहले भी जिले की कई सहकारी समितियां में गड़बड़ सामने आ चुकी है। जिन्हें लेकर पुलिस या विजिलेंस द्वारा मामले दर्ज कर जांच जारी है। पुलिस का बयान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया का कहना है कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शिकायत की दर्ज की। प्रारंभिक पूछताछ और दस्तावेजों की पड़ताल के बाद पाया गया कि मामला जुर्म की श्रेणी में आता है। जांच के बाद होगी कार्रवाई इसके तहत मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 318(4) और 3(5) BNS के अंतर्गत दर्ज कर लिया गया है। हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Spread the love