हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में आबकारी विभाग ने चचोगी गांव के जंगल में बड़ी कार्रवाई की। टीम ने 21 जून की शाम को चार अवैध शराब भट्टियों को नष्ट किया। मौके से 2600 लीटर अवैध लाहन भी जब्त कर नष्ट किया गया। विश्वसनीय सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम दोपहर 1:30 बजे नगर क्षेत्र से रवाना हुई। टीम को घटनास्थल तक पहुंचने में करीब तीन घंटे लगे। टीम को 7-8 किलोमीटर का दुर्गम पहाड़ी और जंगली रास्ता तय करना पड़ा। शराब बनाने के उपकरण बरामद छापेमारी में 14 ड्रमों में रखा लाहन और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए। घटनास्थल पर कोई व्यक्ति नहीं मिला। क्षेत्र की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण सभी बरामद सामान को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी की गई। अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई यह कार्रवाई हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम 2011 के तहत की गई। इस अभियान में आबकारी विभाग कुल्लू के सहायक आयुक्त जीवन लाल वत्स, एसटीईओ फूल चंद राणा, बंजार वृत्त के एएसटीईओ पंकज राणा और आबकारी कुल्लू के एएसटीईओ सुरेश शर्मा शामिल थे। विभाग ने क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।

Spread the love