कांगड़ा जिले में नूरपुर पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तीनों के पास से 538 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ अभियान में कंड़वाल बैरियर पर नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई की। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान हुंडई आई-20 कार को रोका। तलाशी लेने के बाद 538 ग्राम चरस बरामद की। कार में सवार तीनों युवक पठानकोट के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान हर्ष डोगरा, अक्षित रांचल और दुष्यंत के रूप में हुई है। पुलिस जांच में जुटी थाना नूरपुर में तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 25 और 29 के तहत एफआईआर नंबर 127/25 दर्ज की गई है। आगे की कार्रवाई नियमानुसार जारी है। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। नशा कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love