हिमाचल प्रदेश के मंडी में गो-तस्करी के एक मामले में पुलिस और गो-रक्षकों के बीच विवाद सामने आया है। गो- रक्षकों ने शुक्रवार को एएसपी मंडी सागर चंद्र से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। गो-रक्षकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने एएसपी से मुलाकात कर बताया कि, 14-15 जून की सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि एक केंटर में गोवंश ले जाया जा रहा है। जब उन्होंने वाहन को रोका तो उसमें 17 गोवंश मिले। गो रक्षक सौरभ गुलेरिया और आयुष के अनुसार, जब वे केंटर को पंडोह पुलिस चौकी ले गए तो पुलिस ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। पुलिस ने उनके द्वारा बनाए गए वीडियो भी डिलीट करवा दिए। गो तस्करी पर जताई चिंता विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह गो सेवा प्रमुख हरमीत सिंह बिट्टू की अध्यक्षता में एएसपी से मिले प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्र में बढ़ती गो तस्करी पर चिंता जताई। उन्होंने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और तस्करी रोकने की मांग की। गो रक्षकों का कहना है कि पुलिस को तस्करों पर कार्रवाई करनी चाहिए, न कि तस्करी रोकने वालों को प्रताड़ित करना चाहिए। एएसपी सागर चंद्र ने गो रक्षकों के साथ हुए दुर्व्यवहार की जांच का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसे मामलों की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन और मंडी कंट्रोल रूम को दी जा सकती है।

Spread the love