हिमाचल प्रदेश में कोरोना मरीज मिलने के बाद राज्य सरकार ने देर रात एडवाइजरी जारी कर दी है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पताल परिसर में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। मरीजों के साथ हॉस्पीटल पहुंचने वाले तीमारदारों को भी मास्क पहनना होगा। खासकर बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित रोगियों को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने को कहा गया है। सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखने को कहा गया है। खासी, बुखार और कोल्ड जैसे लक्षण दिखने पर आसपास के हॉस्पीटल जाने की सलाह दी गई है। साबुन से बार बार हाथ धोने की सलाह स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी में बार बार साबुन से हाथ धोने, सार्वजनिक स्थलों पर डोर-हैंडल, रेलिंग इत्यादि को सैनिटाइज करने को कहा गया है, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोक जा सके। नाहन में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पूरे देश में 4000 से ज्यादा कोरोना केस हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश सिरमौर जिला के नाहन में भी बीते मंगलवार को सरांह क्षेत्र एक 82 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। महिला कौन से कोरोना वेरिएंट से ग्रसित है, इसकी जांच के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग सैंपल नेरचौक मंडी भेजा जाएगा। पॉजिटिव आई महिला को डॉक्टरों ने​​ अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी थी। मगर वह एडमिट होने को मुकर गई। इसके बाद डॉक्टरों ने महिला को जरूरी उपचार और दवाइयां देने के बाद घर भेजा है। कोरोना पॉजिटिव महिला की उम्र 82 साल बताई जा रही है। अस्पतालों के ये तैयारियां रखने के निर्देश महिला के पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। इससे पहले बीते सप्ताह विभाग ने सभी अस्पतालों को ऑक्सीजन प्लांट, टेस्टिंग किट, आईसीयू जैसी तैयारियां रखने को अलर्ट जारी कर दिया था।

Spread the love