पंजाब के लुधियाना की रहने वाली सास और बहू की हिमाचल के जिला कुल्लू के मणिकरण घाटी के सूमारोपा में पार्वति नदी के किनारे पेड़ गिरने से मौत हो गई। तेज आंधी-तूफान आने के कारण अचानक दोनों महिलाएं पेड़ की चपेट में आ गई। हिमाचल घूमने के लिए गया परिवार रास्ते में मणिकरण घाटी के पास खाना खाने के लिए रुक गया। नदी किनारे कर रहे थे चहलकदमी अन्य पर्यटकों की तरह वह भी नदी किनारे चहलकदमी कर रही थी। अचानक तेज तूफान आने के कारण ये हादसा हो गया। दोनों महिलाओं के सिर पर गंभीर चोट आई जिन्होंने मौके पर दम तोड़ दिया। मृतक महिलाओं की पहचान अविनाश (56) और नीशू वर्मा (37) के रूप में हुई है। अविनाश ऋषि नगर की रहने वाली है जबकि नीशू डाबा कालोनी में रहती है। दोनों महिलाओं का कुल्लू मणिकरण के सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। दोनों के शव आज लुधियाना लाए गए। इससे पहले कुल्लू में 30 मार्च को मणिकरण गुरुद्वारा साहिब के नजदीक एक पेड़ गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई थी और उस समय भी 5 लोग घायल हुए थे।

Spread the love