हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला मुख्यालय के बाजार में बुधवार रात को पानी भरने को लेकर दो समुदाय में हुए विवाद का अब वीडियो सामने आया है। इसमें दोनों गुटों के 10 से ज्यादा लोग मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि तीन दिन पहले नेचुरल वाटर सोर्स पर विशेष समुदाय की महिलाएं पानी भर रही थीं और कुछ लोग लाइनों में लगे थे। तभी वहां एक हिंदू परिवार मौके पर पहुंचा और हिंदू महिला ने पानी की बोतल भरनी चाही। इस पर दूसरे समुदाय की महिला ने आपत्ति जताई। मारपीट में 8 लोग घायल इससे दोनों समुदाय में बहस हो गई और यह बहस लड़ाई में तब्दील हो गई है। इस मारपीट में 8 लोग घायल हो गए। तीन दिन तक इसका कोई वीडियो सामने नहीं आया। बीती रात को इसका वीडियो सामने आया है। इसमें महिलाएं और पुरुष आपस में झगड़ते दिख रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया। इसके बाद दोनों पक्षों ने शहरी पुलिस थाना मंडी में क्रॉस एफआईआर कराई। पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है। यहां देखे घटना से जुड़े PHOTOS..

Spread the love