लाहौल-स्पीति की उपायुक्त किरण भडाना ने लिंडूर गांव का दौरा किया। यहां पिछले दो वर्षों से उपजाऊ भूमि धंस रही है। उपायुक्त के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। प्रशासनिक टीम ने प्रभावित क्षेत्र का गहन मूल्यांकन किया। टीम ने प्रभावित ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। प्रशासन ने पुनर्वास के लिए वैकल्पिक स्थलों की जानकारी दी। ग्रामीणों ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई। प्रशासन परिवारों के पुनर्वास के लिए प्रयासरत : डीसी उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन का लक्ष्य है कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित, सुविधाजनक और स्थायी पुनर्वास उपलब्ध कराया जाए।

Spread the love