हिमाचल की मंडी सीट से सांसद एवं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट एक बार फिर सुर्खियों में आई है। दरअसल, कंगना ने चार दिन पहले एक रील बनाई। इसमें वह पाकिस्तानी गाने पर नाच रही है। कंगना ने यह रील अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और लिखा- जिंदा रहने के लिए सिर्फ इक चीज जरूरी है और वो है जिंदगी। अब इस रील पर कंगना ट्रोल हो रही है। भारत के साथ साथ पाकिस्तानी यूजर भी कंगना को ट्रोल कर रहे हैं। कुछ लोग देशद्रोही बोल रहे हैं, कुछ कंगना को पाकिस्तान से प्रेम और कुछ कह रहे हैं कि कंगना पाकिस्तान से इतनी नफरत है तो पाकिस्तानी सांग क्यो लगाया। कुछ यूजर पहलगाम आतंकी हमले के कुछ दिन बाद बनाई इस रील की टाइमिंग को लेकर भी सवाल उठा रहे है। इस तरह के कमेंट इंस्टाग्राम यूजर निरंतर कर रहे हैं। एक कार्यक्रम में शामिल होने जयपुर गई थी कंगना कंगना रनोट एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 10 मई को जयपुर पहुंची। इस दौरान वह रामबाग पैलेस में रील बनाती है। इसमें वह पाकिस्तानी सोंग ‘दम नाल दम भरांगी रांझेया वे, जीवें कवेंगा करांगी रांझेया वे’… बेक-ग्राउंड म्यूजिक के लिए इस्तेमाल करती है। इस सोंग को पाकिस्तान के मशहूर सिंगर जैन जोहैब ने गाया है। 35 सेकेंड का वीडियो, मोर के साथ डांस कर रही कंगना 35 सेकेंड के इस वीडियो में कंगना ने कुछ स्टिल फोटो भी इस्तेमाल किए और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। इसमें कंगना एक मोर के साथ डांस करती नजर आ रही हैं और कैरी तोड़ते दिख रही हैं। वहीं इसे लेकर कंगना रनोट ने अब तक कोई सफाई नहीं दी। 16 लाख ने किया लाइक इंस्टाग्राम पर कंगना की इस रील को 16 लाख से ज्यादा लोग लाइक साढ़े 11 हजार से ज्यादा लोग इस पर कमेंट तथा 35 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर कर दिया है। कंगना रनोट अक्सर पाकिस्तान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देती रही है। इस वजह से भी यूजर कंगना को ज्यादा ट्रोल कर रहे है। हालांकि भारतीय यूजर कंगना का समर्थन भी कर रहे है।