हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के चमियाना स्थित अटल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में बुधवार से ऑपरेशन सेवाएं शुरू हो गई हैं। हॉस्पिटल प्रबंधन ने पहले चरण में गैस्ट्रोलॉजी विभाग ने ऑपरेशन करना आरंभ किया है। पहले दिन विभाग ने 9 मरीजों के ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न किए। स्वास्थ्य विभाग ने हॉस्पिटल में ऑपरेशन की शुरुआत के साथ ही हॉस्पिटल में मरीजों को हर तरह की सुविधा के लिए सभी विभागों को पूर्ण रूप से शुरू कर दिया है। हॉस्पिटल में मरीजों को भर्ती के साथ अब ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध करा दी गई है। सभी तरह की सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिलेगी। पहले ही दिन 9 सफल ऑपरेशन गैस्ट्रोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. ब्रिज शर्मा के अनुसार, अस्पताल में अब मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। यह अस्पताल के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है कि पहले ही दिन 9 सफल ऑपरेशन किए गए। हॉस्पिटल में बेहतर सुविधाएं लेकिन वहां पहुंचना चुनौती बता दें कि हाल ही में प्रदेश सरकार ने 6 विभागों को IGMC से चमीयना शिफ्ट करने का फैसला लिया था। प्रारंभिक तौर OPD शिफ्ट की गई थी। एक मई से इंडोर सेवाएं शुरू हुई है। इंडोर के बाद अब हॉस्पिटल में ही ऑपरेशन होना भी शुरू हो गए। मरीजों को सभी तरह कि सुविधाएं एक छत के नीचे मिलेगी। लेकिन मरीजों के लिए हॉस्पिटल पहुंचना चुनौती बना हुआ है। वहां के लिए न ISBT और ना ही ओल्ड बस स्टेंड से कोई बसों की सुविधा नहीं है।