कुल्लू जिले के आनी विधानसभा क्षेत्र में दलास पॉलिटेक्निक संस्थान का निर्माण कार्य रुका हुआ है। 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने इस संस्थान की घोषणा की थी। 2017 में निरमंड में इसका शिलान्यास किया गया था। भाजपा सरकार ने 2018 में कैबिनेट से इस संस्थान को मंजूरी दी। इसमें 5 ट्रेड के साथ 97 पदों की स्वीकृति मिली। खामियों के कारण वापस भेजी फाइल भारत सरकार को भेजी गई फाइल में लेआउट प्लान में खामियां मिली। इस कारण फाइल वापस भेज दी गई। तकनीकी शिक्षा विभाग ने एक माह पहले लेआउट प्लान को लोक निर्माण विभाग के शिमला स्थित चीफ आर्किटेक्ट के कार्यालय भेजा है। यह संस्थान आनी और आसपास की छह विधानसभा क्षेत्रों का सबसे बड़ा तकनीकी शिक्षण संस्थान होगा। स्थानीय छात्रों को घर के पास ही तकनीकी शिक्षा मिल सकेगी। पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार से मांग स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार से मांग की है कि संस्थान से जुड़ी बची हुई औपचारिकताएं जल्द पूरी की जाएं। तकनीकी शिक्षा निदेशक अक्षय सूद के अनुसार, नए लेआउट प्लान को चीफ आर्किटेक्ट को खामी दूर करने के लिए भेजा गया है, जिसे ठीक करने के बाद भारत सरकार को भेजा जाएगा।

Spread the love