हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के करसोग की उप-तहसील बगशाड के रंडौल गांव में एक राजमिस्त्री के बच्चों की शिक्षा को नई दिशा मिली है। हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कामगार कल्याण बोर्ड ने राजमिस्त्री लीला नंद के बच्चों की शिक्षा के लिए 84 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। दोनों बच्चे कर रहे पढ़ाई वहीं लीला नंद ने 2023 में कामगार कल्याण बोर्ड में अपना पंजीकरण कराया था। बोर्ड ने उनके बेटे साहिल को इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई की पढ़ाई के लिए 48 हजार रुपए दिए। बेटी अंजली को ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए 36 हजार रुपए की सहायता मिली। वहीं साहिल ने शिमला के पंथाघाटी से इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई कोर्स पूरा कर लिया है। वह अब एसजेवीएनएल में अप्रेंटिसशिप कर रहा है। युवती की ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी वहीं अंजली ने भी मिली सहायता से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है। कामगार कल्याण बोर्ड की यह पहल मजदूर परिवारों के बच्चों को बेहतर भविष्य की ओर ले जाने में सहायक साबित हो रही है।