हिमाचल के कई भागों में आज मौसम खराब रहेगा। प्रदेश के सात जिलों में हल्की बारिश के साथ साथ आसमानी बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफान चलने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, ऊना, चंबा, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, किन्नौर और लाहौल स्पीति के कई क्षेत्रों में बारिश के आसार है। अन्य जिलों में मौसम पूरी तरह साफ रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार कल से प्रदेश में मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा। कल से 15 मई तक खिलेगी धूप प्रदेश में 15 मई तक मौसम पूरी तरह साफ बना रहेगा। इससे तापमान में हल्का उछाल आएगा, जो कि अभी नॉर्मल से कम चल रहा है। मनाली का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.6 डिग्री कम के साथ 22.6 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। धर्मशाला का तापमान नॉर्मल से 2.5 डिग्री कम के साथ 28.0 डिग्री, कल्पा का 2.2 डिग्री कम के बाद 18.1 डिग्री, नाहन का अधिकतम तापमान नॉर्मल से 0.9 डिग्री की गिरावट के बाद 32.2 सेल्सियस चल रहा है। मई में सामान्य से 29 प्रतिशत ज्यादा बारिश प्रदेश में बीते डेढ़ सप्ताह से बारिश हो रही है। प्रदेशवासियों ने इससे गर्मी से राहत की सांस ली है। राज्य में एक मई 11 मई तक सामान्य से 29 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। इस अवधि में 24.5 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 31.7 मिलीमीटर बादल बरस चुके है। सिरमौर में सामान्य से 304 प्रतिशत ज्यादा बारिश सिरमौर जिला में सामान्य से 304 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। जिला में एक से 11 मई के बीच 16.2 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 65.5 मिलीमीटर बादल बरसे है। सोलन में नॉर्मल से 269 प्रतिशत ज्यादा बरसे बादल सोलन में सामान्य से 269 प्रतिशत ज्यादा बादल बरसे है। जिला में मई के पहले 12 दिन में 18.2 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है। इस बार 67.2 मिलीमीटर बारिश हुई है। हमीरपुर जिला में 13.9 मिलीमीटर सामान्य बारिश के मुकाबले इस बार 47 मिलीमीटर बादल बरसे है, जोकि सामान्य से 238 प्रतिशत ज्यादा है। किन्नौर, कुल्लू और लाहौल स्पीति तीन जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है।