कुल्लू पुलिस ने एक नशा तस्कर को पकड़ा है। पुलिस थाना भून्तर की टीम ने बामी नाला के पास नाकाबंदी के दौरान एक युवक से 1 किलो 405 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी की पहचान कुल्लू जिले के सैंज तहसील के भलाण गांव निवासी कुबेर सिंह (20) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया है। दूसरी कार्रवाई में पुलिस थाना बंजार की टीम ने सराची क्षेत्र में गश्त के दौरान अवैध रूप से उगाए गए 2360 अफीम के पौधे बरामद किए। टीम ने मौके पर ही सभी पौधों को नष्ट कर दिया। इस मामले में NDPS एक्ट की धारा 18 के तहत दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। एस पी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि पुलिस चरस की खरीद-फरोख्त के संबंध में जांच कर रही है। सभी मामलों में आगे की कार्रवाई जारी है।

Spread the love