हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक कश्मीरी को अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर पाकिस्तान का झंडा लगाना महंगा पड़ गया है। युवक पर आरोप है कि उसने बीते वर्ष अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर पाकिस्तान का झंडा लगाया था। पुलिस ने गुप्त सूत्रों के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला बीते वर्ष का है। शिमला में कश्मीरी युवक एक गैस एजेंसी में मजदूरी का काम करता है और बीते वर्ष उसने अपने वॉट्सऐप पर पाकिस्तान का झंडा लगाया था जिसका किसी व्यक्ति ने स्क्रीनशॉट अपने पास रख लिया था। गैस सप्लाई का काम करता है युवक वॉट्सऐप स्टेटस 24 घंटे के लिए रहता है परंतु युवक ने कुछ देर लगाने के बाद ही स्टेटस से झंडा हटा दिया था। युवक की पहचान आदिल मगरे, अनंतनाग जम्मू कश्मीर के रहने वाले के रूप में हुई है। युवक शिमला में गैस सप्लाई का काम करता है। पुलिस जांच में जुटी उधर पुलिस ने युवक के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जांच के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। पहले भी आए हैं ऐसे मामले आपको बता दें कि भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला कंडाघाट में भी एक महिला पर पाकिस्तान समर्थित पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल करने के आरोप लगे थे। इसके अलावा मनाली, सुन्नी में भी इसी तरह के मामले सामने आए हैं।

Spread the love