सोलन की नालागढ़ पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने वीरवार को चार ट्रैक्टर-ट्राली जब्त किए हैं। इसके साथ ही आदुवाल में एक जेसीबी मशीन और दो टिप्पर भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए। माइनिंग विभाग के कर्मचारी कैलाश ठाकुर बुधवार को रूटीन चेकिंग के दौरान गश्त पर थे। उन्होंने जब वाहनों को रोकने की कोशिश की तो माफिया ने गाली-गलौज की। माफिया ने धक्का-मुक्की करते हुए वाहनों को मौके से भगा लिया। थाना प्रभारी राकेश राय ने बताया कि माइनिंग विभाग के कर्मचारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।