हिमाचल में एचआरटीसी के कंडक्टर को पंजाब के युवकों ने पीटा दिया। पिंजौर-नालागढ़ नेशनल हाईवे पर शनिवार को कंडक्टर पर हमला हुआ। यह घटना मढ़ावाला के पास हुई। पंजाब से आए कुछ लोगों ने नालागढ़ डिपो की बस को रोका। हमलावरों ने कंडक्टर कुलदीप कुमार को बस से उतारा। उन्होंने कंडक्टर की वर्दी फाड़ दी और तेजधार हथियार से हमला किया। कंडक्टर कुलदीप कुमार ने बताया कि यह हमला एक पुराने विवाद का नतीजा है। एक मई को नंगल बस अड्डे पर पंजाब रोडवेज के कर्मचारियों से पर्ची काटने को लेकर झगड़ा हुआ था। हमलावर उसी घटना का बदला लेने आए थे। कुलदीप के मुताबिक, हमलावर कार में सवार होकर आए। उन्होंने हरियाणा से हिमाचल जा रही बस को रोका और हमला कर फरार हो गए। कंडक्टर ने इस मामले में पिंजौर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी है।

Spread the love