हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड ने सोलन जिले के नालागढ़ में बिजली कटौती की घोषणा की है। विद्युत उपमण्डल नालागढ़-1 के सहायक अभियंता सीआर वर्मा के अनुसार 4 मई को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। कई गांवों में भी बिजली रहेगी बाधित वहीं पहले चरण में रड्डीयाली, चौकीवाला, सलेवाल, मंगुवाल समेत कई गांवों में बिजली नहीं रहेगी। साथ ही दया इंडस्ट्री, एशियन प्रॉसेसर, आयरंवेदा, एलोफिक, ग्लेनमर्क जैसी औद्योगिक इकाइयों में भी बिजली कटौती होगी। वहीं दूसरे चरण में सैनी माजरा, बेरसेन, ढेरोवाल, बीड़ प्लासी सहित अन्य गांवों में बिजली नहीं रहेगी। संस्थान भी प्रभावित होंगे इसके अलावा आईसीसी., एल्फन ड्रग्स, एल.एस., न्यू टेक फिल्टर, बायो डील फार्मा जैसी औद्योगिक इकाइयां भी प्रभावित होगी। बिजली कटौती से हिमाचल फार्मेसी कॉलेज, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, एशियन सीमेंट और कई अन्य महत्वपूर्ण संस्थान भी प्रभावित होंगे। विद्युत विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Spread the love