हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में वन विभाग द्वारा सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। शुक्रवार को शिविर में इंटरेक्शन कार्यक्रम के तहत राजस्व, बागवानी और जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने 62 वन मित्रों से मुलाकात की। मंत्री जगत नेगी ने बताया कि सरकार वन मित्रों के लिए एक विशेष नीति तैयार करेगी। यह नीति उनके भविष्य को सुरक्षित करने में मदद करेगी। इससे वन मित्रों को अपनी प्रतिभा निखारने और करियर में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। मंत्री नेगी ने वन मित्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए ये दोनों गुण आवश्यक हैं। कार्यक्रम में वनमंडल अधिकारी अरविंद कुमार ने मंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी, एसीएफ, आरओ, बीओ और गार्ड सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

Spread the love