हिमाचल प्रदेश के बद्दी में हाउसिंग बोर्ड फेज-3 के रिहायशी क्षेत्र में मीट की दुकान खुलने से विवाद खड़ा हो गया है। स्थानीय निवासियों ने इस दुकान का विरोध किया है। शुक्रवार सुबह लोगों ने यहां प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर दुकान बंद नहीं करवाई गई तो वे खुद इसे बंद करवा देंगे। लोगों का कहना है कि इस इलाके में ज्यादातर हिंदू परिवार रहते हैं। मीट की दुकान से आसपास गंदगी का माहौल बन रहा है। लोगों का कहना है कि पहले यहां मोबाइल की दुकान थी। अब इसकी जगह मीट की दुकान खोल दी गई है। इस सड़क पर लोग रोजाना सैर करते हैं। मीट की दुकान से चलने-फिरने में परेशानी हो रही है। उन्होंने प्रशासन से इस दुकान को बंद करवाने की मांग की है।

Spread the love