मंडी में एक व्यक्ति ने अपने घर में बंदूक से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। ली। मृतक की पहचान 38 वर्षीय मुकेश पटियाल के रूप में हुई है। वह गांव दुदर तहसील सदर जिला मंडी का रहने वाला था। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि बुधवार देर शाम को पुलिस थाना सदर की टीम मौके पर पहुंची। मृतक के पिता कमलकांत का बयान दर्ज किया गया। उनके अनुसार मुकेश पटियाल नशे का आदी था और मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। पुलिस थाना सदर में 194 BNSS के तहत मामले की कार्रवाई की जा रही है। मृतक का पोस्टमार्टम जोनल अस्पताल मंडी में किया जा रहा है। एसपी वर्मा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार की जांच कर रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि हथियार का लाइसेंस था या फिर किसी अन्य तरीके से वहां पहुंचा था।

Spread the love