जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में हिमाचल प्रदेश के बाजार बंद आज रहेंगे। हिमाचल व्यापार मंडल ने सभी व्यापारियों से सुबह 11 बजे तक दुकानें बंद रखने का आवाहन किया है। वहीं शिमला के बाजार दोपहर एक बजे तक बंद रहेंगे। शिमला में मॉल रोड, लक्कड़ बाजार, लोअर बाजार के साथ साथ शहर के सभी उप नगरों में भी सभी दुकानें एक बजे खुलेगी। दुकानें बंद करके व्यापारी आतंकी हमले के खिलाफ रोष और एकजुटता का परिचय दे रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने भी सभी व्यापारियों से दुकानें रखने का आवाहन किया किया। विहिप और हिंदू संगठनों द्वारा आज कई जगह आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन भी किया जाएगा। जगह-जगह हो रहे प्रदर्शन बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं। बीते कल हिमाचल के कई शहरों में लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया और आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। स्कूलों के नन्हें बच्चे आतंकी हमले में मारे गए लोगों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। प्रदेशभर में 11 बजे तक बंद रखेंगे दुकानें: सुमेश हिमाचल प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुमेश शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी व्यापारी 11 बजे तक दुकानें बंद रखेंगे। उन्होंने कहा, आतंकी घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि कोई दोबारा ऐसा करने की हिम्मत न जुटा पाए।

Spread the love