हिमाचल सरकार ने मंगलवार को 24 HAS अधिकारियों को ट्रांसफर किया है। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए है। ADM हमीरपुर राहुल चौहान को एडिश्नल रजिस्ट्रार कोआपरेटिव सोसायटीज कांगड़ा लगाया गया है। राहुल चौहान के ज्वॉइनिंग देने पर राम प्रसाद अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त हो जाएंगे। हिमाचल सरकार ने मंगलवार को 24 HAS अधिकारियों को ट्रांसफर किया है। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए है। ADM कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर (DRDA) हमीरपुर राहुल चौहान को एडिशनल रजिस्ट्रार कोआपरेटिव सोसायटीज कांगड़ा लगाया गया है। राहुल चौहान की ज्वॉइनिंग के साथ ही HAS अधिकारी राम प्रसाद अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त हो जाएंगे। SDM देहरा शिल्पी चौहान को ADM कांगड़ा धर्मशाला गया है। SDM कंडाघाट सिद्धार्थ आचार्य एसी टू डीसी शिमला, SDM कुमारसैन सुरेंद्र मोहन को एडिशनल डायरेक्टर ग्रामीण विकास विभाग शिमला लगाया है। सुरेंद्र मोहन के कार्यभार संभालने के बाद नीरज चांदला एडिशनल चार्ज से भारमुक्त होंगी। SDM डोडराक्वार धर्मेश कुमार ADM रोहड़ू लगाया है। SDM डोडराक्वार का एडिशनल चार्ज भी धर्मेश कुमार ही देखते रहेंगे। SDM भरमौर कुलबीर सिंह राणा को ADM कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर भरमौर चंबा और असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर कांगड़ा अरुण कुमार को SDM ज्वाली लगाया गया है।

Spread the love