छात्रों के हाथों में बंधे कलावा को सिक्योरिटी गार्ड ने उतरावकर डस्टबिन में फेकवा दिया। जनेऊ को छात्रों के शरीर से उतरवा दिया गया। इससे वहां मौजूद छात्रों ने नाराजगी दिखाई। ब्राह्मण संगठन के लोगों इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। 

Spread the love