भारत और पाकिस्तान भले ही कभी एक ही देश रहे हों, लेकिन अब पाकिस्तान की सोच बेहद कट्टरवादी और आतंकी हो चुकी है। जबकि भारत आज भी उदारवादी, सौम्यवादी और वसुधैव कुटुंबकम की विचारधारा वाला देश है। भारत ने कई बार पाकिस्तान को अच्छा पड़ोसी बनने का मौका दिया, मगर पड़ोसी ने हमेशा नापाक इरादों से धोखा ही दिया।
