हिमाचल प्रदेश की छोटी काशी मंडी में DC ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिगत पूरे भवन को खाली करवा दिया गया है। मौके पर बम डिस्पोजल स्क्वॉड को बुला लिया गया है। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमें खोजी कुत्तों के साथ तलाशी अभियान में जुटी हैं। स्पेशल बम निरोधक दस्ता भी कुछ देर में पहुंचने वाला है। इस भवन के भीतर किसी को भी आने जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। अधिकारियों व कर्मचारियों को दफ्तर से बाहर निकाला जा चुका और काम से डीसी ऑफिस आने वाले लोगों को बाहर ही रोका जा रहा है। इस भवन में तीन दफ्तर चल रहे इस भवन में तीन महत्वपूर्ण कार्यालय चल रहे हैं। इनमें डीसी ऑफिस, पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय और कोर्ट परिसर शामिल हैं। धमकी की सूचना मिलते ही भवन में मौजूद अधिकारी-कर्मचारी और आम लोग बाहर की ओर भागे। इससे कुछ देर के लिए मंडी वासियों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं जांच एजेंसियां सतर्क हो गई है और पूरे भवन की तलाशी ली रही हैं। अब तक यह मालूम नहीं हो पाया कि धमकी किसने दी। डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि कुछ देर में सारी जानकारी मीडिया से शेयर कर दी जाएगी। देखें मंडी डीसी ऑफिस के कुछ फोटोज… नोट- दैनिक भास्कर इस न्यूज को अपडेट कर रहा है…

Spread the love