हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में फर्जी पुलिसकर्मियों का गिरोह सक्रिय हो गया है। गिरोह के लोगों ने दो अलग-अलग घटनाओं में ट्रक चालकों को निशाना बनाया है। पहली घटना हैवल्स यूनिट-2 के बाहर हुई। रात करीब 11 बजे सफेद एस्प्रेसो कार में सवार दो लोग पुलिस की वर्दी में आए। उन्होंने नो पार्किंग में खड़े ट्रक के चालक धर्मवीर को धमकाया और अपनी गाड़ी में बैठा लिया। आरोपी उसे सिसवां रोड ले गए और वहां जमकर पीटा। उससे 10 हजार रुपए नकद और 31 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। साथ ही मोबाइल फोन भी छीन लिया। दूसरी वारदात बद्दी के गैस प्लांट के पास हुई। यहां भी फर्जी पुलिसकर्मियों ने एक ट्रक चालक से मारपीट कर 10 हजार रुपए लूट लिए। दोनों पीड़ित चालक राजस्थान के रहने वाले हैं। एसपी विनोद धीमान ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गाड़ी की पहचान हो गई है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह पिछले कुछ समय से इलाके में सक्रिय है।

Spread the love