नालागढ़ में हाइड्रा मशीन की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान बीड़ प्लासी निवासी सीता देवी के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब सीता देवी अपने पति के साथ बाइक के पास खड़ी थीं। इसी दौरान नालागढ़ की तरफ से आ रही हाइड्रा मशीन ने उन्हें टक्कर मार दी। घायल महिला को तुरंत नालागढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद हाइड्रा ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मृतका के बेटे समेत कई लोग पुलिस स्टेशन पहुंचे। जब हाइड्रा मालिक थाने आया, तो परिजनों ने चालक को बुलाने की मांग की। पुलिस ने ड्राइवर को बुलाया, जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गई। थाना प्रभारी राकेश राय ने बीच-बचाव करते हुए ड्राइवर को बचाया। मृतका के बेटे हरप्रीत ने थाना प्रभारी पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया। इसके बाद रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर थाने पहुंचे और प्रदर्शन किया। पुलिस ने हाइड्रा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी बद्दी के निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद परिजन शव लेकर गए और अंतिम संस्कार किया गया। मॉब लिंचिंग जैसी बड़ी घटना टली
पुलिस थाना की सीसीटीवी फुटेज में खुलासा हुआ कि परिजन और मशीन मालिक और ड्राइवर पुलिस स्टेशन पहुंचे तो भीड़ के साथ बहस बाजी और हाथापाई हुई। उस दौरान थाना प्रभारी अपनी निजी गाड़ी से बाहर जा रहे थे और उस दौरान आपस में भिड़ता देख तुरंत जाकर दोनों पक्षों को रोका। अगर समय रहते विवाद न रुकता तो ड्राइवर के साथ मॉब लिंचिंग जैसी बड़ी घटना हो सकती थी। जिला बद्दी पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने बताया कि हाइड्रा मशीन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि परिजनों ने जो आरोप थाना प्रभारी पर लगाए है उसकी जांच करवाने के आदेश डीएसपी नालागढ़ को दे दिए है और तब तक थाना प्रभारी को छुट्टी पर भेज दिया है ताकि जांच निष्पक्ष तरीके से हो सके।

Spread the love