हिमाचल प्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थल मनाली में पर्यटकों के साथ मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो अटल टनल रोहतांग के आसपास का बताया जा रहा है। मगर अभी इसकी पुष्टि होनी बाकी है। कुल्लू और लाहौल स्पीति दोनों की पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि मारपीट की यह घटना आखिर कहां की है। अब तक पुलिस यह पता नहीं लगा पाई कि मारपीट कहां हुई है और न ही इस संबंध में किसी ने कोई शिकायत पुलिस को दी है। इस वजह से अभी तक यह भी तय नहीं हो पाया कि पर्यटकों को लोकल लोगों ने पीटा है या फिर टूरिस्ट आपस में भिड़े हैं। डंडों से टूरिस्ट को पीट रहे कुछ लोग वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग स्नो-ड्रेस पहने पर्यटकों को डंडों के साथ पीट रहे हैं। मौके पर मौजूद एक महिला टूरिस्ट बचाव के लिए जोर जोर से चिल्लाती नजर आ रही हैं। कुछ लोग झगड़ा रोकने की कोशिश कर रहे हैं। मामले की जांच में जुटी पुलिस DSP मनाली केडी शर्मा और DSP केलांग राज कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। होटेलियर ने इस घटना की निंदा की मनाली के पर्यटन व्यवसायी और होटलियर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की है, क्योंकि इस तरह के वीडियो से देवभूमि की छवि बाहर खराब होती है और पर्यटन को भी नुकसान पहुंचता है।

Spread the love